IPL 2018 CSK Vs RR: Rajasthan Royals need 205 to beat Chennai, 1st inning Highlight | वनइंडिया हिंदी

2018-04-20 24

Rajasthan Royals need 205 to beat Chennai. Chennai Super Kings set 205-run target for Rajasthan Royals. A fantastic 106-run knock by opener Shane Watson propelled CSK to 204 for 5 against RR in their 2018 IPL match in Pune. The Australian all-rounder took just 51 deliveries to bring up his third IPL century, guided by nine boundaries and six sixes at the Maharashtra Cricket Association Stadium. Watch this video for more details.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

राजस्थान रॉयल्स को 205 रन का लक्ष्य | शेन वॉटसन के शानदार शतक 106 और रैना की 46 रन की पारी की बदौलत राजस्थान के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जीत के लिए राजस्थान को 205 रन का लक्ष्य मिला है। रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे वॉटसन पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 51 गेंद पर आईपीएल में अपना तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और एक छक्का जड़ा। श्रेयस गोपाल रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |